संदेश

अक्तूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Think And Grow Rich - Hindi (Part-8)

 STEP 13- THE SIXTH SENSE             हम अब इस Book के आखरी पडाव पर पोहोच चुके है और यह आखरी स्टेप बहोत ही चमत्कारी हैं l ये सिक्स सेन्स हमारे सब-काँसिअस माइंड का एक हिस्सा है जो हमारी क्रिएटिव इमेजिनेशन को संभालता है। ये ही हमें दुनिया की इनफिनाइट इंटेलिजेंस से जोड़ता है। कभी-कभी हम विचारो को अपने दिमाग में फ्लेश की तरह देखते है जिसे “hunches” कहते है। ऐसा तब होता है जब हमारी सिक्स्थ सेन्स काम कर रही होती है। लेकिन इसे हर कोई महसूस नहीं कर सकता। बहुत गहराई से ध्यान लगाने से ही हम इसे अचीव कर सकते है। जितने भी महान लोग हुए है जैसे थॉमस एडिसन, अब्राहम लिकंन और मोहम्मद वगैरह वे अपनी सिक्स सेन्स को यूज़ करके ही महान बन पाए। अपने इन्ही हुन्चेस(“hunches”) से उन्हें कुछ बड़ा काम करने की मोटिवेशन मिलती रही। ये सिक्स्थ सेन्स हमारी मेंटल और स्पिरिचुअल स्टेट दोनों को जोडती है। ये एक मीडियम की तरह काम करती है जो हमारे दिमाग को इस अनंत ब्रहामंड के साथ कनेक्ट करता है।  हमारी सिक्स  सेन्स ना केवल हमें क्रिएटिव आईडियाज देती है बल्कि कई बार आने वाले खतरों का भी...