Best Books that must read in lockdown.
5 किताबे जो आपको Life मे एक बार जरूर पढणी चाहिए |
Books must read
जो लोग किताब पढणे के शौकीन हे उन्होंने इन किताबो मे से कुछ किताबे जरूर पढी होगी या तो उन कीताबो के बारे मे तो जरूर ही सूना होगा |
इनमे कुछ ऐसी कीताबे हे जो आपकी सोच बिलकुल बदल देगी आपको सुखी जीवन जीना सिखायेगी आपको Mentally Strong बनायेंगी , जिसमे बहोत Motivation भी हैं , जो आपकी Living Life Style भी बदल देगी आपको success दीलायेगी और आपकी सोच को एक Positive way पर ले जायेगी |
तो चालिये मिलते हे उन किताबो से | a books school
Books to read :-
लेखक नेपोलियन हिल द्वारा लिखी गयी यह किताब जब आप पढोगे तब आपको मेहसुस होगा की आपकी हातो मे किताब नही बल्की जादू के कुछ पन्ने हे | यही कारण था की मेने अपने Blog की शुरुवात इसी किताब से की थी ताकी Maximum लोग इसे पढ सके और जलदी ही Part wise हम इस Book की पुरी Summary आपके सामने रखेंगे |
सचमे यह किताब आपको अमीर बना देंगी , और इस किताब की हर एक बात Proof के साथ है | यह किताब 25 साल के deep research के बाद लिखा गया हे और यह दुनिया की बेस्ट सेलर book मे से एक है जिसकी Millions of copy पुरे world मे बेची गयी और ईसे बहोत Language मे भी छापा गया हे , अगर आपको इस किताब के बारें मे और जानाना हे और यह किताब पढणी हे तो हमने इस Book पर detail मे summary बनायी हुई है वह जरूर पढे | bookshelf
ऐसी ही Real Story पर based यह किताब हे जहा World war के बाद लेखक को jail मे डाला गया था और उनके साथ यह सब कुछ हुवा l तो सीचीये लेखक को कितना Powerfull Mindset रखणा पडा होगा जो आपको बहोत कुछ सिखा देगा l
अगर आपको आपकी mental power ko strong करना हे तो यह किताब जरूर पढे , और आपको इस Book पर Summary चाहिए हो तो Comment जरूर करे l
3) Rich Dad poor Dad
इस Book के बारे मे आपने जरूर सूना ,Robert .T.Kiyosaki ने wealth के बारे मे लीखी गई यह किताब हमारे लिये बहोत helpfull है l
इस किताब मे बताया गया हे की केसे हमे बचपन मे सबकूछ सिखाया जाता हे लेकीन अमीर बनणे के बारे मे कभी नहीं सिखाया जाता जो हमे उत्निही जरुरी हे जितनी हमारी पढाई और यह बात लेखक को उनके दोस्त माईक के पिता ने उन्हे सीखाई थी जो उन्होंने इस किताब मे बताई हुइ हे l
कई बार तो हमे इस्से बिलकुल उलटी चिजे भी सीखाई जाती हे जैसे की अच्छे percentage लाओगे तोही तुम्हारा लाईफ मे कुछ हो सकता हे जिसके बारे मे भी इस बुक मे बताया गया हे इसलिये आपको यह book जरूर पढनी चाहिए l
4) The monk who sold his Ferrari
इस Book को लिखा हे सबके चहीते लेखक रॉबिन शर्मा जिनके विचार मे ही कुछ जादू हे l यह ऐसी किताब हे जीसे आप एक बार पढने के लिये लोगे तो पुरा पढे बिना छोडेंगे नही l अगर किसिको किताब पढणे की आदत लगानी हो तो उसे यह किताब दिजिये l
इस किताब की कहानी हे ज्युलियन मॅटल पर जो एक वकील हे जो की बहोत कम उम्र मे ही बहोत sucessful हो चूके हे और बहोत ही काम करते थे की खाणे तक का समय नाही था , वो अपणी जिंदगी जीना पुरी तरह से भुल गये थे l 50 कि उम्र मे ही वो बुढे दिखणे लग जाते हे , एक दिन उन्हे Heart 💓 attack आता हे और वे अपनी लाल चमचमाती Ferrari कार और पुरी जायदाद बेचकर हिमालय पर चले जाते हे और वहाके योगी साधू से जीवन जीना सिखते हे l तो क्या हे वो सुखी और निरोगी जिवन जिने के रहस्य वो इसमे दिये गये हे , जो ज्युलियन वापस आणे के बाद अपने दोस्त जॉन को बताते हे l
5) How to stop worrying and start living.
हम दिन भर मे जितनी फिक्र करते हे उसमे से 97% तो असल मे होती हे नही हे और बाकी बचे 3% मे से सिर्फ १% फिकर करणे लायक होती हे और उसका असर भी हम पर कुछ पल के लिये ही होता हे l और ज्यादा फिक्र के कारण कभी कभी हम अपने लाईफ के Important decision भी गलत ले लेते हे l
तो इस किताब मे लेखक डेल् कर्णीगी ने यही बताया है की हम अपनी ज्यादा फिकर करणेकी आदत छोड कर सुख , चैन से कैसे जी सकते है l जिसे ज्यादा फिकर करणे की आदत हे उसने ये किताब जरूर पढनी चाहिए l
Books are our real friends
Comment करे आपको इन्मेसे कोनसे books चाहिए.
A Books world
यह थी कुछ Life changing किताबे और ऐसी बहोत सारी किताबे हे जिनकी जाणकारी मे आप सभी को देते रहुंगा और उन Books की summary डालता रहूंगा l share करे इस वेबसाईट की लिंक उन लोगो तक जिन्हे इसकी ज्यादा जरुरत हे , और Comment करे आपके पसंदिदा Book के बारे मे l books in hindi
Jai Hind
Thank you.
Books must read
जो लोग किताब पढणे के शौकीन हे उन्होंने इन किताबो मे से कुछ किताबे जरूर पढी होगी या तो उन कीताबो के बारे मे तो जरूर ही सूना होगा |
इनमे कुछ ऐसी कीताबे हे जो आपकी सोच बिलकुल बदल देगी आपको सुखी जीवन जीना सिखायेगी आपको Mentally Strong बनायेंगी , जिसमे बहोत Motivation भी हैं , जो आपकी Living Life Style भी बदल देगी आपको success दीलायेगी और आपकी सोच को एक Positive way पर ले जायेगी |
तो चालिये मिलते हे उन किताबो से | a books school
Books to read :-
1) Think And Grow Rich ( सोचीये और अमीर बनिये | )
लेखक नेपोलियन हिल द्वारा लिखी गयी यह किताब जब आप पढोगे तब आपको मेहसुस होगा की आपकी हातो मे किताब नही बल्की जादू के कुछ पन्ने हे | यही कारण था की मेने अपने Blog की शुरुवात इसी किताब से की थी ताकी Maximum लोग इसे पढ सके और जलदी ही Part wise हम इस Book की पुरी Summary आपके सामने रखेंगे |
Think and grow rich. |
सचमे यह किताब आपको अमीर बना देंगी , और इस किताब की हर एक बात Proof के साथ है | यह किताब 25 साल के deep research के बाद लिखा गया हे और यह दुनिया की बेस्ट सेलर book मे से एक है जिसकी Millions of copy पुरे world मे बेची गयी और ईसे बहोत Language मे भी छापा गया हे , अगर आपको इस किताब के बारें मे और जानाना हे और यह किताब पढणी हे तो हमने इस Book पर detail मे summary बनायी हुई है वह जरूर पढे | bookshelf
2) Man's search for meaning
सोचिये आपको आपकी Family के साथ एक ऐसी jail मे डाल दिया गया है जहा सभी लोगो पर बहोत ही जुल्म किये जा रहा हे , जहासे बाहर निकलने की कोई उम्मिद नाही दिखाई दे रही रोजाना वहा कई लोग मर रहे हे , वह जीना से आसन तो मौत थी l और कुछ दिनो मे आपकी Family members की भी वहां Death हो गयी तो सोचीए इस हालत मे आपको किस situation से गुजरणा पडता और आपका मनोबल किस प्रकार तूट जाता lMan's search for meaning |
ऐसी ही Real Story पर based यह किताब हे जहा World war के बाद लेखक को jail मे डाला गया था और उनके साथ यह सब कुछ हुवा l तो सीचीये लेखक को कितना Powerfull Mindset रखणा पडा होगा जो आपको बहोत कुछ सिखा देगा l
अगर आपको आपकी mental power ko strong करना हे तो यह किताब जरूर पढे , और आपको इस Book पर Summary चाहिए हो तो Comment जरूर करे l
3) Rich Dad poor Dad
इस Book के बारे मे आपने जरूर सूना ,Robert .T.Kiyosaki ने wealth के बारे मे लीखी गई यह किताब हमारे लिये बहोत helpfull है l
Rich dad poor dad |
इस किताब मे बताया गया हे की केसे हमे बचपन मे सबकूछ सिखाया जाता हे लेकीन अमीर बनणे के बारे मे कभी नहीं सिखाया जाता जो हमे उत्निही जरुरी हे जितनी हमारी पढाई और यह बात लेखक को उनके दोस्त माईक के पिता ने उन्हे सीखाई थी जो उन्होंने इस किताब मे बताई हुइ हे l
कई बार तो हमे इस्से बिलकुल उलटी चिजे भी सीखाई जाती हे जैसे की अच्छे percentage लाओगे तोही तुम्हारा लाईफ मे कुछ हो सकता हे जिसके बारे मे भी इस बुक मे बताया गया हे इसलिये आपको यह book जरूर पढनी चाहिए l
4) The monk who sold his Ferrari
इस Book को लिखा हे सबके चहीते लेखक रॉबिन शर्मा जिनके विचार मे ही कुछ जादू हे l यह ऐसी किताब हे जीसे आप एक बार पढने के लिये लोगे तो पुरा पढे बिना छोडेंगे नही l अगर किसिको किताब पढणे की आदत लगानी हो तो उसे यह किताब दिजिये l
The monk who sold his Ferrari |
इस किताब की कहानी हे ज्युलियन मॅटल पर जो एक वकील हे जो की बहोत कम उम्र मे ही बहोत sucessful हो चूके हे और बहोत ही काम करते थे की खाणे तक का समय नाही था , वो अपणी जिंदगी जीना पुरी तरह से भुल गये थे l 50 कि उम्र मे ही वो बुढे दिखणे लग जाते हे , एक दिन उन्हे Heart 💓 attack आता हे और वे अपनी लाल चमचमाती Ferrari कार और पुरी जायदाद बेचकर हिमालय पर चले जाते हे और वहाके योगी साधू से जीवन जीना सिखते हे l तो क्या हे वो सुखी और निरोगी जिवन जिने के रहस्य वो इसमे दिये गये हे , जो ज्युलियन वापस आणे के बाद अपने दोस्त जॉन को बताते हे l
5) How to stop worrying and start living.
हम दिन भर मे जितनी फिक्र करते हे उसमे से 97% तो असल मे होती हे नही हे और बाकी बचे 3% मे से सिर्फ १% फिकर करणे लायक होती हे और उसका असर भी हम पर कुछ पल के लिये ही होता हे l और ज्यादा फिक्र के कारण कभी कभी हम अपने लाईफ के Important decision भी गलत ले लेते हे l
How to Stop worrying and start living |
तो इस किताब मे लेखक डेल् कर्णीगी ने यही बताया है की हम अपनी ज्यादा फिकर करणेकी आदत छोड कर सुख , चैन से कैसे जी सकते है l जिसे ज्यादा फिकर करणे की आदत हे उसने ये किताब जरूर पढनी चाहिए l
Books are our real friends
Comment करे आपको इन्मेसे कोनसे books चाहिए.
A Books world
यह थी कुछ Life changing किताबे और ऐसी बहोत सारी किताबे हे जिनकी जाणकारी मे आप सभी को देते रहुंगा और उन Books की summary डालता रहूंगा l share करे इस वेबसाईट की लिंक उन लोगो तक जिन्हे इसकी ज्यादा जरुरत हे , और Comment करे आपके पसंदिदा Book के बारे मे l books in hindi
Jai Hind
Thank you.
nice,great
जवाब देंहटाएंfollow me: https://shivamsingh3829.blogspot.com/
great article . Thx for giving info.I really like your blog.
जवाब देंहटाएंI have also made a book summary-:
https://www.mybusinesstalks.com/2020/06/how-to-win-friends-and-influence-people-summary.html#more
good
जवाब देंहटाएंhttps://urdupoetryshayari1.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंIf you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Abebooks coupon !
you can also visit our website for more disocunt offers.
Visit DISCOUNTSGRAVITY!
Main Narendra modi bol raha hoon
जवाब देंहटाएंEnglish Books
English Books Online
Buy English Books Online
Book Publishers in india
Book Publishers in delhi
Book Publishers
Top Book Publishers in India
Book Publishing Company in delhi
Book Publishing Company in india