Think and grow rich - Hindi (Part 3)


 

4)  विशिष्ट ज्ञान ( SPEIALIZED KNOWLEDGE )

क्या आपको पता है ,जो महान या अमीर इंसान होते हैं उनके सफलता का राज क्या होता हैं l  उनके पास भलेही कम knowledge हो लेकीन वह किसी एक क्षेत्र मे स्पेशल होते हैं l

हेनरी फोर्ड के ज्यादा पडे लिखे नहीं थे, लेकिन उसे ऑटो-मोबाइल्स के बारे में अच्छी-खासी नॉलेज थी। एक बार उन्होंने शिकागो न्यूज़ पेपर पर मानहानि का दावा किया था क्योंकि अखबार ने  उन्हे उदासीन शांतिवादी करार दिया था। फिर कोर्ट में उन्से हज़ारो सवाल पूछे गए। वकील ये साबित करना चाहता था कि हेनरी वाकई में इग्नोरेंट है। अदालत में उसके उटपटांग सवालों से फोर्ड परेशान हो गया था। उसने जवाब दिया” जो भी सवाल आप मुझसे पूछना चाहते हो उनका जवाब देने के लिए मै यहाँ अपने आदमी को बुला सकता हूँ, अब क्या आप मुझे बताएँगे कि जब मै आदमियों को काम पे रख सकता हूँ जो मुझे हर बात की जानकारी दे तो मुझे अपने दिमाग में इतनी नॉलेज भरने की क्या ज़रुरत है ?”फोर्ड के इस जवाब से अदलात में सन्नाटा छा गया।
फोर्ड के पास कोई ख़ास जेर्नल नॉलेज नहीं थी मगर अपने काम की उसे ख़ास नॉलेज ज़रूर थी। उसे ये मालूम था कि उसका गोल क्या है, तभी तो जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं भी होते फिर भी वे सक्सेसफुल होते है।
     ऐसे ही वॉरेन बुफ्फेत कहते हैं , मुझे आप मार्केट के बारे मे कुछ भी पूछो लेकीन आप मुझे मेरे घर के वॉल का कलर पूच्छेंगे तो मुझे पता नहीं हैं l
     अगर आप sherlock Holmes के फॅन हो तो  ऐसे ही सेम चीज आपको sherlock Holmes के बारे में पता ही होंगी वो जरूर comment करे l
      
       सीखना केवल स्कूल तक ही नहीं होता, आप जिंदगी में किसी भी उम्र में कुछ भी सीख सकते है। चाहे आप फॅमिली वाले हो या जॉब कर रहे हो, अपने हुनर को सीखने के लिए वक्त तो निकाल ही सकते है। एक स्special नॉलेज होनी बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपको पता चलता है कि फ्यूचर में आपको क्या सीखना है और क्या काम करना है। जो आपका हुनर है उसे इम्प्रूव करना बहुत ज़रूरी है।

      अगर आप किसी कंपनी मे नोकरी के लिये apply करते हो तो वह आप की डिग्री से ज्यादा आपके स्पेशल या आपके क्या स्पेशल टॅलेंट हैं वह जरूर देखेंगे l और आजकल तो कही बडी company's   तो आपकी पढाई क्या हे वो भी नहीं देखती , वहा सिर्फ आपके नॉलेज के ऊपर आपको सिलेक्ट किया जाता है l आपको आपकी स्कूल की पढाई छोडकर भी कुछ नहीं चीझे सिखना चाहिए बुक्स पढकर knowledge बढाते रहना चाहिए | 
    
       आपको पता ही होगा satya Nadella ने Electrical engineering से , और sundar Pichai ने mechanical engineering से पढाई की हे लेकीन वह एक Top IT कंपनी के Ceo हैं इससे यही साबित होता हैं l
  
    
     5-  कल्पना  (IMAGINATION )      
 
   कल्पना के दो प्रकार होते हे एक संशलिष्ट कल्पना और दुसरी हे रचनात्मक कल्पना | 
   इस्मे सबसे महत्वूर्ण हे रचनात्मक कल्पना ईस्मे इंसान अपने मन की सारी सीमा लांगकर कल्पना करता हैं l
     कोनसी भी चिज practically  बनने से पहले वह हमारे कल्पना मे बनाती हैं l आयिये इस् चीज को उदाहरण के रूप में समजते हैं l


बहुत पुरानी बात है एक बार एक बूढा देशी डॉक्टर एक केमिस्ट की दुकान पर गया। उसने दुकान के जवान क्लर्क को कहा कि उसकी कैटल और लकड़ी का पैडल काफी पुराना हो गया है। क्लर्क ने उसे एक नयी कैटल और वुडेन पैडल $ 500 में खरीद लिये। ये रकम उस डॉक्टर की जिंदगी भर की सेविंग जितनी थी। डॉक्टर ने उस क्लर्क को कागज़ का एक छोटा टुकड़ा दिया जिसमे एक मेजिक फार्मूला लिखा था। डॉक्टर ने $ 500 क्लर्क से लिये ओर वहाँ से चला गया क्योकि इन पैसो से वो अपना कर्ज़ उतार कर आराम से रह सकता था।
 

उस जवान क्लर्क ने अपनी लाइफ सेविंग उस फ़ॉर्मूले पर इन्वेस्ट कर दी थी। उसने उस कागज़ में लिखी चीजों को मिक्स करके मेजिक फॉरमूला बनाया। उस कैटल में उसके हाथ एक किस्म का सोना लगा था जिससे शुगर इंडस्ट्री चलाई गई और जिसकी वजह से लाखो लोगो को रोज़गार मिला।इसने साउथ के एक छोटेसे शहर को बिजनेस केपिटल बना डाला। इस तरह वो पुरानी कैटल सारी दुनिया के काम आई। क्या आप जानते है उस कैटल में क्या मिक्सचर बना था ? कोका-कोला ! जी हाँ, उस मिस्क्चर से जो चीज़ बनी वो कोका-कोला थी। और जिसने ये मिक्सचर बनाया उस क्लर्क का नाम था असा केंडलर। लेकिन कोका-कोला की सफलता का सीक्रेट वो कागज़ का पुर्जा नहीं था, वो थी असा कैंडलर की इमेजिनेशन। हमारी चाहतो को पूरा करने के लिये इमेजीनेशन की ज़रूरत पड़ती है ताकि वे हकीकत बन पाए। जो चीज़ आपको सफल होने से रोक रही है वो है सिर्फ आपकी अपनी सोच। 

आप सोच बदलिए, अपनी इमेजिनेशन इस्तेमाल कीजिये फिर देखिये कमाल ! कोका-कोला भी एक आइडीया पर चला। आज जो जितनी भी चीज़े हम अपने आस-पास देखते है, जैसे गेजेट्स या सोशल मिडिया इन सबके पीछे आईडिया ही है। हम में से बहुत से लोग जिंदगीभर एक ब्रेक का इंतज़ार करते रहते है लेकिन सफलता एक दिन में ही नहीं मिल जाती।


आपका आईडिया ऐसा होना चाहिए जो हर तरह के क्रिटिक्स को झेल सके। इसमें आपको हार, निराशा और डिसकरेज्मेंट भी मिल सकती है। तो इन सब बातो के लिए भी तैयार रहे। अपने आईडिया को अपना जूनून बना लीजिये। बिना रुके लगातार इस पर काम करे। इसे असलियत का जामा पहनाये तभी आपके आईडिया इतना दमदार बन पायेगा कि हर तरह के चैलेन्ज झेल पाए।

 🚦🚦 You will visit this blog for ⚓⚓
books to read
bookshelf
books in hindi
books are our real friends
books online
books are our best friend
बुक्स
books images
बुक्स तो रीड
books a must read
a books school
books online
books to read
amazon books
importance of books
history of books
reading books
play books
ebooks



    

टिप्पणियाँ

  1. nice, great article
    follow me: https://shivamsingh3829.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. very interesting blog about the books… Thank you for sharing…..
    Discountsgravity.com/abebooks

    जवाब देंहटाएं

  3. If you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Visit Abebooks!
    you can also visit our website for more disocunt offers.

    https://www.discountsgravity.com/

    जवाब देंहटाएं
  4. If you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
    Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Visit Abebooks!
    you can also visit our website for more disocunt offers.

    https://www.discountsgravity.com/

    जवाब देंहटाएं
  5. If you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
    Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Abebooks discount coupon!
    you can also visit our website for more disocunt offers.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Think And Grow Rich - Hindi(Part 2)

Think and grow Rich - Hindi (Part-7)