Think and Grow Rich (Hindi) Part -5
STEP 8 -PERSISTENCE
आपको आपका काम बेशक चीती के स्पीड से सक्सेस के तरफ ले जा रहा होगा लेकीन बढते रहिये एक दिन वही आपको बडी सक्सेस दिलायेगा इसिलिये आपको हर काम मे consistency और persistence रखणा जरुरी है।
और साथ ही खुद पर यकीन रखे कि आप इतने काबिल है। आपके अंदर वो स्किल और नॉलेज है जो आपको सक्सेस दिला सकती है। अपने लिए एक सही प्लान तैयार करे, जो इस प्लान में आपकी मदद कर रहे है उन साथियो के साथ अच्छा रिलेशन मेंटेन करे।
अपनी विल पॉवर को परख ले फिर अपने प्लान पर फोकस करे। सबसे पहले ज़रूरी है कि अपने मन का डर भगा दे। जो डरता है वो कुछ नहीं कर पाता है
कितने ही ऐसे लोग है जो एक बड़े “ब्रेक” के इंतज़ार में बैठे है। कोई मनपसंद जॉब या बिजनेस अपोरच्यूनिटी उनके लिए एक बड़ा ब्रेक हो सकता है। लेकिन ऐसे लोग डिसअपोइन्टेड रहते है। ब्रेक पाने के लिए उतने ही एफोर्ट्स भी करने पड़ते है ये अचानक नहीं मिल जाता।
लेकिन हम अपना बिग ब्रेक पा सकते है जब हम इसके लिए एक प्लानिंग करते है और उसके रास्ते पर लगातार बड़ते रहते है।
अब कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने अपनी स्ट्रोंग डीजायर और ख़ास प्लान से ये मौका पाया होगा मगर सफल नही हो पाए। ऐसा क्यों ? क्योंकि उन्होंने आसानी से गिव अप कर लिया।
एक बार फेल होते ही उन्होंने हार मान ली और प्लान ही छोड़ दिया। मगर ये हार तो टेम्परेरी थी इस बात को वे भूल गए। हार का एक ही ज़वाब है और वो है आगे बड़ते रहना। “कई बार तो ऐसा लगता है कि कोई छुपा हुआ गाइड हमें परखने के लिए ही हमारे रास्ते में बहुत सारी रूकावटे डाल देता है”।” हमारी हार हमारी विल पॉवर को परखने का बस एक तरीका है।
जब आप बिना रुके लगातार आगे बढ़ने की आदत बना लेते है तो हार कभी भी आपके रास्ते की रुकावट नहीं बनेगी। फिर जो कुछ भी आपने सोचा है उसे पूरा करके ही रहेंगे।
STEP 9:- POWER OF MASTER MIND
एक कहावत है कि “नॉलेज इज पॉवर”, मगर सिर्फ इसके दम पर अकेले अमीर नहीं बन सकते।नॉलेज तभी पॉवर बनती है जब इसे अपने गोल को पाने के लिए इस्तेमाल किया जाए। मास्टर माइंड ऐसे लोगो का ग्रुप होता है जो आपकी नॉलेज को बड़ा सकते है ताकि वो आपकी पॉवर बन सके। इन लोगो की इच्छा और मकसद वही होता है जो आपका है।
इस बात को इलेक्ट्रिक बैटरी से समझते है। एक सिंगल बैटरी थोड़ी सी ही एनर्जी देगी लेकिन जब एक से ज्यादा बैटरी हमारे पास हो तो हमें लम्बे समय तक उनकी एनर्जी मिलती रहेगी। ऐसे ही जब आपके पास मास्टर माइंड ग्रुप होता है तो आपकी ताकत कई गुना बड जाती है और इनकी मदद से आप अपनी कमजोरियों को भी दूर कर सकते है।
अपनी कारपोरेशन बनाने से पहले हेनरी फोर्ड भी एक गरीब, अनपढ़ और इग्नोरेंट इंसान थे। लेकिन उन्होंने अपना बिजनेस ऐसे पचास भरोसेमंद लोगो के साथ मिलकर चलाया जो उनके मास्टर माइंड थे। उन्होंने थॉमस एडिसन के साथ भी दोस्ती रखी थी। फोर्ड अपने इन भरोसेमंद और महान दोस्तों के साथ बहुत मिलनसार और सहयोगी रिश्ता बनाये रखा। अपने इसी काबिल मास्टर माइंड ग्रुप की वजह से हेनरी फोर्ड अपनी गरीबी मिटाकर इतने बड़े सफल बिजनेसमेन बन पाए। सिर्फ दस साल लगे उन्हें पढ़े-लिखे और इंटेलिजेंट बनने में।
और 25 साल बाद वे अपने देश के सबसे अमीर आदमी बन चुके थे।
एक मास्टर माइंड ग्रुप से जुड़ने के बहुत से इकोनोमिक एडवान्टेज़ तो है ही बल्कि मानसिक रूप से भी ये फायदेमंद है। “जब भी दो दिमागी ताकते आपस में मिलती है तो एक नयी अनदेखी ताकत पैदा होती है जो उन दोनों दिमाग के साथ मिलकर तीन दिमागों जितनी ताकत पैदा करती है” ज़ाहिर है कि एक ग्रुप में जब इतने दिमाग होंगे तो वो एक अकेले दिमाग की ताकत को भी बड़ा देंगे।
कुल मिलाकर कर कहे तो दो दिमाग एक अकेले से ज्यादा बेहतर सोच सकते है। अगर ग्रुप के लोगो के बीच अच्छा वर्किंग रिलेशनशिप है तो वे मिलकर किसी भी इंडीविज्युअल से ज्यादा अचीव कर सकते है। वे मिलकर कमाल कर सकते है क्योंकि एक अकेले इंसान की तुलना में उनकी ताकत कई गुना बढकर होती है।
good
जवाब देंहटाएंhttps://urdupoetryshayari1.blogspot.com/
Thanks
हटाएं
जवाब देंहटाएंIf you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Abebooks coupon code!
you can also visit our website for more disocunt offers.
Visit DISCOUNTSGRAVITY!
जवाब देंहटाएंIf you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Abebooks!
you can also visit our website for more disocunt offers.
Visit DISCOUNTSGRAVITY!