Think and grow rich - Hindi (Part 4))
STEP 6- सुव्यवस्थित योजना (ORGANIZED PLANING)
आप आपकी Life मे तभी सफल होंगे जब आपके पास कोई बेहतरीन प्लॅन हे और अगर आपका प्लॅन बाद हे तो आपके पास बेहतरीन प्लॅनिंग team भी होनी चाहिए l
जब आप लोगो की मदद लेंगे तो ज़ाहिर है कि बदले में आपको उन्हें कुछ फायदा या कम्पेंशेसन देना पड़ेगा। अपना एक ग्रुप बनाये और लगातार उनके साथ अपने प्लान के बारे में डिस्कस करते रहे। फेलियर से बचने के लिए अपने ग्रुप के साथ अच्छा वर्किंग रिलेशन कायम करे।
आपको हर तरह के लोगो की ज़रुरत पड़ेगी क्योकि एक ही इंसान में हर चीज़ की नॉलेज, एक्पीरियेंस या एबिलिटी नहीं होती। सक्सेस पाने के लिए औरो के सहयोग और परफेक्ट हार्मोनी की ज़रुरत पड़ेगी। और इस बात का ध्यान रखे कि प्लान पर काम करने से पहले अपने ग्रुप के सभी मेम्बेर्स की राय ली जाए।
अगर पहला प्लान फेल हो जाता है तो दुसरे पर काम करे। और अगर ये वाला भी नहीं चलता तो भी हार ना माने। तब तक नए प्लान बनाते रहे जब तक कोई पक्का प्लान नहीं हाथ लगता। याद कीजिये कि किस तरह थॉमस एडिसन ने दस हज़ार बार कोशिश की थी तब जाकर वे लाइट बल्ब बनाने में कामयाब हुआ। बार-बार फेल होने के बाद ही तो वो एक ग्रेट इन्वेन्टर बन पाया।
“जो हार मानता है वो कभी नहीं जीतता और जो जीतत्ता है वो कभी हार नहीं मानता” जो हार मान लेते है उनमें जूनून की कमी होती है। लेकिन हारने के बाद भी नए प्लान बनाने वाले ही आखिर में विनर बनते है। फेल होने का मतलब है कि कहीं कुछ गलत है जो आपका प्लान काम नहीं कर पाया और उसमें बदलाव की ज़रुरत है। अगर थॉमस ने भी हार मान ली होती तो आज शायद कोई उसका नाम तक ना जानता। जब आप फेल होते है तो उसकी वजह ढूढिये। इसे बेहतर बनाने के लिए क्या कर सकते है आप ? एक नया फुलप्रूफ प्लान बनाकर उसपर नए सिरे से काम करे।
STEP 7 - निर्णय (DECISION)
फोर्ड मोटर्स की मॉडल टी एक ज़माने में दुनिया की सबसे बदसूरत कार मानी जाती थी। हेनरी फोर्ड को उनकी कंपनी के एडवाइज़र ने इस कार का डिजाईन बदलने की सलाह दी। लेकिन फोर्ड नहीं माने और मॉडल टी बनाते रहे। हालांकि बाद में उन्होंने उसके डिजाईन में थोडा बदलाव ज़रूर किया। लेकिन उससे भी पहले मॉडल टी ने उन्हें खूब कमाई करके दी।
हेन्रो फोर्ड अपने तुरंत फैसलों और मज़बूत इरादों के लिए जाने जाते थे। और हर सफल इंसान के अन्दर ये क्वालिटी होती है। कभी हां कभी ना करने वाले हमेशा गरीब और फेलियर ही रहते है। जब आप तुरंत फैसले करते है तो उन पर तुरंत काम भी शुरू कर देते है। देर करने से सिर्फ पैसे और वक्त की बर्बादी होती है और नतीजा कुछ हाथ नहीं आता।
फोर्ड ने उन लोगो की बात बिलकुल नहीं मानी जिन्होंने मॉडल टी की बुराई की थी। क्योंकि उन्हें अपने लिए गए फैसले पर पूरा यकीन था। अमीर लोग कोई भी फैसला करने में वक्त बर्बाद नहीं करते बल्कि उनमें धीरे-धीरे ज़रूरी बदलाव लाते है। वे आसानी से लोगो की बातो से इन्फ्लुयेंश नहीं होते बल्कि खुद के आईडिया पर भरोसा रखते है।
“ओपिनियन इस दुनिया की सबसे सस्ती चीज़ है, कोई भी किसी को मुफ्त में सलाह देने के लिए तैयार रहता है” अगर आप हमेशा लोगो से राय मांगते रहेंगे तो आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला। ज़्यादातर लोग आपको ऐसे वाहियात ओपिनियन देंगे जो आपको डिसकरेज्मेंट ही देगी नाकि मोटिवेट करेगी। फिर चाहे वो आपके पक्के दोस्त या रिश्तेदार ही क्यों न हो। सिर्फ अपने मास्टर माइंड ग्रुप के साथ ही काउंसिल करे।
सिर्फ आपका ग्रुप ही आपके साथ पूरी तरह सिम्पेथी और हारमनी रखता है क्योंकि आपका पर्पज एक ही है। अपने ग्रुप के मेम्बेर्स भी सोच समझ कर चुने। हम आगे के चेप्टर में मास्टर माइंड की पॉवर के बारे में बताएँगे।
आपका पास खुद का एक दिमाग है तो इसे इस्तेमाल करे। सक्सेसफुल बनने की जो आग आपके अन्दर है उसकी पुकार सुने। अच्छे फैसले लेने का मतलब है कि आपको क्या चाहिए ये बात आप जानते है। “दुनिया का दस्तूर है कि यहाँ उसी इंसान कीकद्र होती है,
जिसकी बातो में दम हो और जिसका काम बोले” और सक्सेसफुल लोगो को पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए और वे उसे हासिल करके ही रहते है।
Visit regularly blog for
books to read
bookshelf
books in hindi
books are our real friends
books online
books are our best friend
बुक्स
books images
बुक्स तो रीड
books a must read
a books school
a books world
good websait
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंIf you're a book lover and looking for discounts on various books please go through the
Abebooks coupons at discounts gravity click on the link Abebooks!
you can also visit our website for more disocunt offers.
Visit DISCOUNTSGRAVITY!